योगा पार्क, ‘निगम सारथी’ चैटबॉट और हरित नीति का शुभारंभ
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नगर निगम देहरादून के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने एआई चैटबॉट ‘निगम सारथी’ लॉन्च किया और हरित नीति दस्तावेज का अनावरण किया।
कार्यक्रम में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सीएम ने रुद्राक्ष का पौधा रोपा, जो नगर निगम क्षेत्र में इस वर्ष का एक लाखवां पौधा है। उन्होंने स्वच्छता सम्मान सेनानियों और कर निरीक्षकों को सम्मानित किया और नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ भी दिलाई।
सीएम धामी ने कहा कि केदारपुरम का आधुनिक योगा पार्क स्वास्थ्य, खुशहाली और पर्यावरण को बढ़ावा देगा। यह पार्क आने वाले समय में फिटनेस और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को योग और अध्यात्म की वैश्विक राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में देश की पहली योग नीति लागू की गई है और गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन की स्थापना की जा रही है।
उन्होंने बताया कि देहरादून को आधुनिक शहर बनाने के लिए 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकास परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पिछले तीन वर्षों में 4,000 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 203 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली सामग्री जब्त की गई है। उन्होंने युवाओं से नशे को पूरी तरह ‘ना’ कहने की अपील की।
विकास कार्यों का विवरण
शिलान्यास
गांधी पार्क का विकास एवं सौंदर्यकरण – ₹164.33 लाख
नगर निगम टाउन हॉल का जीर्णोद्धार एवं एफआरपी कार्य – ₹232.50 लाख
लोकार्पण
वार्ड 33 यमुना कॉलोनी में पार्क निर्माण – ₹139.49 लाख
वार्ड 88 हरबाजवाला में मछली तालाब का रखरखाव, वनीकरण एवं वाकिंग ट्रैक – ₹170.32 लाख
वार्ड 58 डिफेंस कॉलोनी, केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास कार्य – ₹437.07 लाख