सोनल गैलाकोटी ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अल्मोड़ा जनपद के हवालबाग विकासखंड की मटेला-रैलाकोट सीट से सोनल गैलाकोटी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। हवालबाग विकासखंड में कुल 40 क्षेत्र पंचायत सीटें हैं, जिनमें सोनल को सर्वाधिक 873 वोट प्राप्त हुए। उन्हें कुल 74.74 प्रतिशत मत मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी को मात्र 268 वोट प्राप्त हुए। इस तरह सोनल ने 605 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की।
यह जीत न केवल हवालबाग विकासखंड में इस बार की सबसे बड़ी जीत रही, बल्कि सबसे अधिक मत प्राप्त करने का कीर्तिमान भी सोनल गैलाकोटी के नाम रहा। वे एक उच्च शिक्षित युवा जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने बीएससी, एमएससी और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
सोनल गैलाकोटी के पति धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी ग्राम आली के पूर्व प्रधान रहे हैं। वे ग्राम प्रधान यूनियन, अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष एवं उत्तराखंड ग्राम प्रधान यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
अपनी विजय पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनल गैलाकोटी ने मटेला, रैलाकोट एवं सुनौला की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनविश्वास और समर्थन की जीत है।