अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी राहत- डीएम

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल बुधवार को प्रशासनिक अमले संग आपदाग्रस्त क्षेत्रों भीतरली और कंडियाना पहुंचे। दुर्गम व विकट पैदल मार्ग से होकर उन्होंने प्रभावितों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाए बिना जिला प्रशासन चैन से नहीं बैठेगा।

कंडियाना के ग्रामीणों ने विस्थापन का अनुरोध किया, जिस पर डीएम ने समिति गठित कर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। राशन कार्ड में नाम न जुड़ने की शिकायत पर तत्काल कैंप लगवाया गया तथा गुरुवार को भी कैंप लगाने के आदेश दिए गए।

उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र में ही कैंप कर विभागीय अधिकारी प्रभावितों की समस्याओं का निस्तारण करें। भवन, भू-कटाव, फसल क्षति, सिंचाई नहर समेत नुकसान का आकलन कर तहसीलदार सदर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। कृषि, उद्यान, पशुपालन व लोक निर्माण विभाग को आज ही क्षति आकलन कर मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों ने सड़क समस्या भी उठाई, जिस पर डीएम ने संबंधित विभाग से त्वरित रिपोर्ट मांगी।

2 8 3 0 5
Copyrights 2025, khabrikaka.com ALL RIGHTS RESERVED. SITE DEVELOPED & MANAGED BY WORLD IT DIMENSIONAL SOLUTIONS