11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी

देहरादून। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के अवसर पर जनपद देहरादून में आयुर्वेद विभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जी.सी.एस. जंगपांगी द्वारा निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं, उत्तराखंड शासन के निर्देशों के क्रम में यह योजना बनाई गई है।
1 मई से 21 जून 2025 तक योग से संबंधित अनेक गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटी सेल प्रभारी डॉ. डी.सी. पसबोला ने बताया कि योग दिवस को सफल बनाने हेतु जिले में अनेक गतिविधियों की योजना बनाई गई है।

आईसी टीम का गठन

एनजीओ, निजी योग केंद्रों व संस्थानों का चिन्हीकरण

योग सत्रों के आयोजन हेतु स्थलों एवं प्रभारी अधिकारियों का चयन

अस्पतालों में क्यूआर कोड युक्त सेल्फी पॉइंट की स्थापना

‘योग संगम’ – 21 जून को जनपद स्तरीय सामूहिक योग

एक पार्क को ‘योग पार्क’ के रूप में विकसित करना

‘हरित योग’ – प्राकृतिक स्थलों जैसे ट्रैकिंग रूट्स व नदी तटों पर योग

‘योग महाकुंभ’ – 15 से 21 जून तक विभिन्न योग गतिविधियाँ

ऑनलाइन योग सत्रों का प्रसारण एवं सोशल मीडिया प्रचार

‘योग प्रभाव’ – जन जागरूकता हेतु सर्वेक्षण

‘नमस्ते योग’ एवं ‘योग ब्रेक’ ऐप्स का प्रचार-प्रसार

2 8 3 1 0
Copyrights 2025, khabrikaka.com ALL RIGHTS RESERVED. SITE DEVELOPED & MANAGED BY WORLD IT DIMENSIONAL SOLUTIONS