हरिद्वार में मोटरसाइकिल खतरनाक स्टंटबाज के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही

हरिद्वार के बहादराबाद थाना पुलिस ने लोगों की सूचना पर मोटरसाइकिल से खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले शाहरुख निवासी ग्राम बढेडी राजपूताना बहादराबाद को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसकी मोटरसाइकिल सीज की है। जोकि खतरनाक स्टंटबाजी की वीडियों बनाकर इंस्टाग्राम पर बने अपने एकांडट पर फोलोवर बढाने के लिए स्टंटबाजी की वीडियों अपलोड करता था। पुलिस के शिकंजे में आने के बाद उसके सोशल एकांउट से अपलोड की गई सभी वीडियों डिलीट करायी गयी है। शाहरुख ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में खतरनाक स्टंटबाजी न करने की माफी माँगी है। हरिद्वार पुलिस ने भी आमजन से अपील की है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करें तथा ऐसा करने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। इस प्रकार की गतिविधियाँ स्वयं के एवं अन्य लोगों के लिए जानलेवा हो सकती हैं।

2 8 2 9 5
Copyrights 2025, khabrikaka.com ALL RIGHTS RESERVED. SITE DEVELOPED & MANAGED BY WORLD IT DIMENSIONAL SOLUTIONS