कांवड़ मेला–2025 के सकुशल सम्पन्न होने के बाद हरिद्वार क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान

हरिद्वार। कांवड़ मेला–2025 के सकुशल सम्पन्न होने के बाद हरिद्वार क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान संचालित किए जाने के दृष्टिगत हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण के सभागार में जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डीएफओ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उपाध्यक्ष हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम, अपर जिलाधिकारी सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं शांतिकुंज, भारत स्काउट एवं गाइड समेत विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण हरिद्वार नगर को महा सफाई अभियान हेतु 14 जोनों में विभाजित किया गया है, जिनकी जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। यह सफाई अभियान प्रातः 7:00 बजे से शुरू होकर समाप्ति तक चलेगा। संबंधित विभागों के कार्मिक भी अभियान में श्रमदान करेंगे।

नगर निगम हरिद्वार द्वारा सफाई व्यवस्था से संबंधित आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं, प्राधिकरण द्वारा सभी जोनों में गार्बेज बैग, ग्लव्स तथा मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिए गए हैं।

प्राधिकरण द्वारा अपनी टीम के साथ रोड़ी बेलवाला क्षेत्र तथा ओम पुल पर सफाई अभियान 26 जुलाई 2025 को प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।

 

2 8 3 1 2
Copyrights 2025, khabrikaka.com ALL RIGHTS RESERVED. SITE DEVELOPED & MANAGED BY WORLD IT DIMENSIONAL SOLUTIONS