India Vs Sri Lanka : श्रीलंका ने टीम इंडिया को हराकर सीरीज की बराबर
(स्पोर्ट्स डेस्क): पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में में श्रीलंका ने भारतीय टीम को हराकर 16 रनों से मुकाबला जीत लिया. तीन मैचों की सीरीज में अब दोनों ही टीमें 1 - 1 की बराबरी पर हैं. टीम इंडिया 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़े लेकिन वह भी जीत नहीं दिला पाए. भारतीय टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 बनाए. भारतीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव (51 रन 36 गेंद) और अक्षर पटेल (65 रन 31 गेंद) ने एक वक़्त उम्मीद जरूर जगाई थी लेकिन, सू्र्या के आउट होने के बाद मानों भारतीय टीम की हार निश्चित हो गई .