मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांगे ट्रामा सेंटर

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश से संचालित एयर एम्बुलेंस सेवा का विस्तार करने और पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं के लिए एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति एसईसीसी परिवार के लिए केंद्र सरकार के योगदान को 1,052 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने का आग्रह किया। साथ ही चारधाम यात्रा में एम्स के विशेषज्ञों के योगदान और स्नातकोत्तर डॉक्टरों की रेजिडेंसी (DRP) में यात्रा ड्यूटी शामिल करने के लिए आभार व्यक्त किया।

नए मेडिकल कॉलेज, टिहरी मेडिकल कॉलेज और ट्रॉमा सेंटर के लिए मांगी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने बताया कि जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज, पिथौरागढ़ और पं. राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और शैक्षणिक सत्र 2026-27 से पढ़ाई शुरू करने के लिए जल्द ही भारत सरकार/नेशनल मेडिकल कमीशन के पास आवेदन किया जाएगा। उन्होंने दोनों कॉलेजों के संचालन के लिए आवश्यक मंजूरी देने और टीएचडीसी के सहयोग से निर्माणाधीन टिहरी मेडिकल कॉलेज की मंजूरी शीघ्र प्रदान करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और उसके संचालन के लिए तत्काल सहायता देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल स्थानीय लोगों बल्कि चारधाम यात्रा मार्ग और आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए भी जीवन रक्षक साबित होगी।

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

2 8 3 0 1
Copyrights 2025, khabrikaka.com ALL RIGHTS RESERVED. SITE DEVELOPED & MANAGED BY WORLD IT DIMENSIONAL SOLUTIONS